Fastblitz 24

डीआईजी व पुलिस अधीक्षक ने की पुलिस लाइन सभागार में बैठक

 

जौनपुर। शनिवार के दिन वाराणसी परिक्षेत्र डीआईजी वैभव कृष्ण व पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ की उपस्थिति में पुलिस लाइन सभागार में अपराध व कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की गई। डीआईजी द्वारा इस बैठक में नगर अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण इलाकों के समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त थाना प्रभारी व समस्त शाखा, कार्यालय प्रभारी मौजूद रहे।

अपराध गोष्ठी के दौरान जनपद में चिन्हित माफियाओं के विरुध्द कठोर कार्यवाही, सनसनीखेज अपराधों जैसे. हत्या, लूट, बलात्कार, छेड़छाड़, गौ तस्करी, शराब तस्करी आदि से सम्बंधित अभियोग के विरुद्ध कार्यवाही गृह. चोरी एवं नकबजनी के अपराधियों के गैंगशीट खोलकर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए। घटित आपराधिक घटनाओं व पंजीकृत अभियोगों तथा लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए समयबद्ध गुण.दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने तथा वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया । महिला संबंधी अपराधों को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने और गुंडा एक्ट के अन्तर्गत जिलाबदर की कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। आपरेशन कनविक्शन के तहत गम्भीर अपराधों, हत्या दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, लूट आदि के अभियोगों में प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को अधिक से अधिक सजा दिलाने के लिए भी निर्देश दिये गये। जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को शालीनतापूर्वक सुनकर व निष्पक्ष जांच कर पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने, अवैध शराब के विरूद्ध निरंतर अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने, थानों पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल मुकदमाती के विधिक निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये साथ ही आपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत अपने.अपने थानाक्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थानों, प्रतिष्ठानों, गांवों आदि में लोगों से संपर्क स्थापित कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में सीसीटीवी कैमरा सड़क मार्ग को कवर करते हुए लगवाने के लिए बताया गया।

पुलिस लाइन में आरटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियोंध्आईटीआईध्पीटीआई का सम्मलेन किया गया। इस दौरान रिक्रूट आरक्षियों से वार्ता कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं आवासीय व्यवस्था के साथ.साथ मेस, भोजन, पानी आदि समस्त मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई। सम्मेलन में मौजूद रिक्रूट प्रशिक्षुओ द्वारा संस्था प्रमुख से व्यवस्था की सराहना करते हुए अपने सुझाव दिए गए प्रशिक्षण को और बेहतर बनाये जाने के दृष्टिगत सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। एवं महोदय द्वारा आईटीआईध्पीटीआई प्रशिक्षको को जूता व बैग का वितरण किया गया। डीआईजी ने पुलिस लाइन में नवनिर्मित साइबर लैब का फीता काट कर उद्दाघन किया गया ।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज