हाथरस। जिले मे श्रीदाऊजी महाराज मेले के दौरान बीजेपी नेता द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दूसरी पार्टी के पक्ष में गाना गाने पर बवाल मच गया। यह हंगामा रविवार की रात में तब शुरू हुआ जब एक पंजाबी सिंगर एंडी जाट ने आरएलडी आई रे गाने को गाना शुरू किया। गाने पर भड़के वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए पंजाबी सिंगर को मंच से अभद्रता करते हुए नीचे उतार दिया। इस कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी विस्तारक अंकित गौड़ ने किया था और उद्घाटन सांसद अनूप प्रधान ने किया था। हालांकि पंजाबी सिंगर ने भोजपुरी गाने की डिमांड पर यह गाना खुद बनाकर गाया था।

Author: fastblitz24



