जौनपुर। जिले के कई अलग अलग क्षेत्रों में बीते कई दिनों से ड्रोन चोरों के आतंक ने लोगों की निंद उड़ा कर रख दी है। मालूम हो कि इन ड्रोन चोरों की दहशत क्षेत्र मुंगराबादशाहपुर समेत अन्य क्षेत्रों के गांव में फैली हुई है जिनमें से सोहासा, हलऊका पूरा, तरहठी, जयपालपुर आदि गांव के नाम सामने आए हैं। बता दें कि ड्रोन चोरों का खुलासा पुलिस अब तक नहीं कर पाई है जिससे आक्रोश व्याप्त है। इन वीआईपी चोरों के डर से क्षेत्रवासियों को स्वयं ही जाग कर पहरा देना पड़ रहा है। फिल्हाल पुलिस भी इनकी तलाश बड़े ही जोर शोर से कर रही है। इस तरह की चोरी से प्रतीत होता है कि यह चोरी की घटना किसी छोटे मोटे चोरों द्वारा नहीं बल्की किसी बड़े चोरों के गैंग के द्वारा की जा रही है। इसका खुलासा तब होगा जब ड़्रोन चोर पुलिस की पकड़ में आएंगे।

Author: fastblitz24



