Fastblitz 24

एआईएमआई प्रदेश अध्यक्ष के विवादित बयान को लेकर राष्ट्रीय वीर सेना ने डीएम को सौपा ज्ञापन

 

जौनपुर। राष्ट्रवीर सेना ने एआईएमआई के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के द्वारा विवादित बयान के मामले में जिलाधिकारी के माध्यम से यूपी के सीएम को ज्ञापन सौपा है। इस मामले को लेकर सख्त कार्यवाही की मांग की गई है। 11वीं शताब्दी के महाराजा सुहेलदेव को बहराइच में एआईएमआई के यूपी प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का बयान चर्चा में है जो न्यूज 18 आदि चैनलों पर भी प्रसारित किया गया है, जिसमें शौकत अली ने महाराजा सुहेलदेव को लूटेरा आदि बताया जिससे समस्त हिन्दू जनमानस में रोष व्याप्त है व प्रदेश की जनता को भड़काने का काम किया है। राष्ट्रवीर सेना ने ज्ञापन सौपते हुए निवेदन किया है कि ऐसे मनबढ़ नेताओं पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए जिससे देश, प्रदेश का आपसी माहौल खराब न हो व भविष्य में कोई ऐसी गलती न करें।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love