Fastblitz 24

फ्रॉड का छब्बीस हजार रूपया पुलिस ने आवेदक के खाते में कराया वापस

 

जौनपुर। लाइन बाजार पुलिस टीम ने ऑनलाइन हुए साइबर फ्रॉड का छब्बीस हजार रूपया आवेदक के खाते में वापस कराने का दावा किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह मय साइबर हेल्प डेस्क पुलिस द्वारा पीड़ित दीपक कुमार शुक्ला पुत्र रामदुलार शुक्ला निवासी मोहल्ला खरका कालोनी का फ्रॉड का छब्बीस हजार रूपया उनके खाते में वापस कराया गया। साइबर फ्रॉ को लेकर पुलिस ने यह सूचित किया है कि अगर किसी व्यक्ति के साथ ऑन लाइन फ्रॉड होता है तो वह व्यक्ति को 1930 पर 24 घण्टे के अंदर शिकायत दर्ज कराए और अगर 24 घण्टे से ऊपर हो गये है तो www.cybercrime.gov.in पर कम्प्लेन दर्ज करा सकते हैं।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love