Fastblitz 24

अपहरण के मामले में एक गिरफ्तार

 

जौनपुर। सिकरारा पुलिस टीम ने अपहरण के मुकदमे में नामजद रहे युवक को गिरफ्तार कर अपृहता को बरामद करने का दावा किया है। प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह मय पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मामले में नामजद शरद सिहं उर्फ रवि सिंह पुत्र डब्बू सिंह उर्फ राधेश्याम सिंह निवासी ग्राम उतिराई थाना सिकरारा को फुटहवा इनारा तिराहा वहद ग्राम कुढ़ा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अपृहता को बरामद कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love