जौनपुर। थाना खेतासराय क्षेत्र के यूनुसपुर गांव में शनिवार की भोर में कच्चा मकान गिरने से चार जानवरों की मलबे में दबकर मौत हो गई है। मालूम हो कि यूनुसपुर गांव निवासी दयाराम गौतम के कच्चे मकान के पीछे उसी मकान से सटा सुअरों का तबेला है। शनिवार की भोर में शीलन के कारण मकान धाराशाई हो गया जिसमें दबकर चार सुअरों की मौत हो गई व गृहथी का सामान नष्ट हो गया।

Author: fastblitz24



