जौनपुर। नेवढिया पुलिस टीम ने एक नाजायज तमन्चा व दो जिन्दा कारतूस के साथ एक को गिरफ्तार करने का दावा किया है। चौकी प्रभारी सीतमसराय उप निरीक्षक शिवभंजन प्रसाद मय फोर्स के साथ वायरल हुए अपराधी के आधार पर मुखबीर की सूचना पर अरून सोनकर पुत्र पन्नालाल सोनकर निवासी ग्राम मधुपुर थाना नेवढ़िया को सीतमसराय तिराहे पर पकड़ लिया गया। अरून ने जुर्म स्वीकार किया और निशानदेही पर उसके द्वारा मधुपुर गाँव मे ही कुँए के पास छिपाकर रखा गया एक अदद 315 बोर का नाजायज तंमन्चा व दो जिन्दा कारतूस बरामद किया। इस कृत्य के सम्बन्ध में पुलिस ने आर्म्स एक्ट का मामला पंजीकृत करते हुए नियमानुसार गिरफ्तार कर जिला कारागार भेज दिया। अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध पूर्व मे भी अभियोग पंजीकृत है।

Author: fastblitz24



