प्रतापगढ। पट्टी कस्बे के बाईपास पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी जिसमें बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह और जयसिंहगढ़ निवासी नौशाद अहमद घायल हो गए।

घटना उस समय हुई जब दोनों बुलेट मोटरसाइकिल से बाईपास से तहसील की तरफ मुड़ने वाले थे। सामने से आ रही लाल रंग की तेज रफ्तार कार को देखकर वे रुक गए। इसके बावजूद कार ने खड़ी बाइक को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ;सीएचसीद्ध पट्टी पहुंचाया। जहां उनका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में अधिवक्ता अस्पताल पहुंचे।


बार महामंत्री प्रमोद सिंह ने आरोप लगाया कि यह दुर्घटना नहीं, बल्कि जानबूझकर किया गया जानलेवा हमला है। इस दौरान उमेश तिवारी, आशीष तिवारी, शिवाजी पटेल, अमित मिश्रा, अनुज मिश्रा, नीरज तिवारी, अरुण मिश्रा, चंदन सिंह, माहरूफ खान, अमित चौरसिया, सरद सोनी, वैभव सिंह, लालमन सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।
Author: fastblitz24


