जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के रसड़ा गांव के पास गाजीपुर मार्ग पर ऑटो रिक्शा व मोटरसाइकिल की भिड़ंत में बाईक सवार घायल हो गया है। मालूम कि बुधवार की सुबह करीब 10 बजे पतरही की तरफ जा रहा ऑटो रिक्शा व मोटरसाइकिल से भिड़ंत होने के बाद ऑटो चालक फरार हो गया। ग्रामीणों ने घायल शम्भू नाथ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरी बारी पहुंचाया जहां जांच में पता चला कि शम्भू नाथ के सिर में गंभीर चोट आई है। घायल का पैर भी टूट गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Author: fastblitz24


