डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव में जिन अमेरिकी हिन्दुओं ने दिल खोलकर वोट किया था, उसी के नेता ने हनुमान जी की मूर्ति पर विवादित बयान दे दिया है। अमेरिका के टेक्सास राज्य में रिपब्लिकन नेता अलेक्जेंडर डंकन ने टेक्सास में बन रहे हनुमान जी की विशालकाय प्रतिमा को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि ष्हम टेक्सास में एक झूठे हिंदू भगवान की झूठी मूर्ति क्यों लगने दे रहे हैं। हम एक ईसाई राष्ट्र हैं। हालाकिं अलेक्जेंडर भी इजराइल समर्थक हैं।

अलेक्जेंडर डंकन रिपब्लिकन पार्टी के नेता हैं और डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक हैं। वो अमेरिका को ईसाई देश बनते देखना चाहते हैं। अलेक्जेंडर डंकन लगातार मुसलमानों के खिलाफ भी जहर उगल रहे हैं। वो मुसलमानों को अमेरिका से निकालने की मांग कर रहे हैं और अब उन्होंने हनुमान जी की प्रतिमा पर सवाल उठाया है। उनके इस बयान ने अमेरिकी हिंदुओं को भी नाराज कर दिया है।


Author: fastblitz24



