Fastblitz 24

ईरान समर्थित यमन का इजराइल पर भीषण हमला

 

इज़राइल के ऐलात में ईरान समर्थित यमन ने ड्रोन से भीषण हमला किया है। इस हमले की विडियों इज़राइली मीडिया द्वारा सोश मीडिया पर वायरल की गई है, जिसमें ड्रोन के हमले के बाद ऐलात जलता हुआ नजर आ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में 6 लोग घायल हो गए हैं और आगे की जांच अभी भी जारी है। बीते कुछ दिनों पहले भी यमन ने इजराइल के एक होटल पर हमला किया था।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love