इज़राइल के ऐलात में ईरान समर्थित यमन ने ड्रोन से भीषण हमला किया है। इस हमले की विडियों इज़राइली मीडिया द्वारा सोश मीडिया पर वायरल की गई है, जिसमें ड्रोन के हमले के बाद ऐलात जलता हुआ नजर आ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में 6 लोग घायल हो गए हैं और आगे की जांच अभी भी जारी है। बीते कुछ दिनों पहले भी यमन ने इजराइल के एक होटल पर हमला किया था।

Author: fastblitz24



