जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के निधापुर मंगरा में एक युवक ने फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। जानकारी के अनुसार मृतक विशाल पटेल पुत्र विजई पटेल रात को परिवार संग भोजन कर सोने गया था। सुबह जब परिजन उठे तो विशाल को फांसी के फंदे पर लटकता पाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का राज स्पष्ट होगा।

Author: fastblitz24



