जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोटवार बाजार के निकट रेलवे ट्रैक के पास युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश बरामद किया गया है। इसी थाना क्षेत्र के घनघनुवा गांव निवासी रविंद्र कुमार यादव का 25 वर्षी पुत्र रवि यादव जो मजदूरी का कार्य करता था। गुरुवार शाम लगभग 7 बजे उसकी लाश रेलवे फाटक से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूरी पर ट्रैक के किनारे पाई गई। घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। उसी समय परिजनों को भी जानकारी मिल गई वह भी रोते बिलखते हुए वहां पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक मृतक के सिर पर गंभीर चोट लगी हुई थी इसलिए ग्रामीण हत्या की आशंका जाता रहे हैं। फिलहाल जितना मुंह उतनी बातें कही जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत का सही कारण पता चल सके।

Author: fastblitz24



