जौनपुर। थाना क्षेत्र पवारा के अन्तर्गत सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के सम्बन्ध में पुलिस ने लाइटर वाली पिस्टल सटा कर धमकी देने वाले युवक को हिरासत में लेकर चालान न्यायलय भेज दिया है। पुलिस जानकारी के अनुसार 23 सितंबर की रात्रि में थाना पवारा क्षेत्र में कमल कुमार पुत्र रामनिवास ग्राम हिम्मतपुर थाना पवारा ने सूचना दिया गया कि मेरे घर के पास एक व्यक्ति टार्च जलाने पर छिप रहा था। जब कमल उसके पास गया तो उस व्यक्ति ने पिस्टल जैसी दिख रही पिस्टल उसे सटा दिया और धमकी देने लगा। शोर मचाने पर गाँव के काफी लोग इकट्ठा होकर उस व्यक्ति अर्जून तिवारी को पकड़ लिया। प्राप्त सूचना पर थानाध्यक्ष पवारा मय पुलिस बल मौके पर पहुँचकर आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लेकर कमल कुमार की तहरीर पर अर्जून कुमार तिवारी पुत्र ब्रह्मदेव तिवारी निवासी तड़रिया थाना पवारा के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया। पुलिस द्वारा पिस्टल की जाँच की गई तो ज्ञात हुआ कि वह लाइटर गन है। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति का चालान न्यायालय किया।

Author: fastblitz24



