जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालयए जौनपुर के पूर्व कुलपति प्रो. यू.पी सिंह का कल रात गोरखपुर में आकस्मिक निधन हो गया। निधन की खबर सुनते हैं विश्वविद्यालय में शोक लहर फैल गई। प्रो. सिंह एक प्रखर शिक्षाविद्, कुशल प्रशासक और विनम्र व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने अपने जीवन का अधिकतर समय शिक्षा के क्षेत्र को समर्पित किया। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विकास और शैक्षणिक प्रतिष्ठा को नई ऊँचाइयाँ देने में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय है। वे न केवल विश्वविद्यालय के कुलपति रहे। बल्कि छात्रों एवं सहकर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत और मार्गदर्शक भी थे।

उनके निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति पहुँची है। उनका सरल स्वभाव, अनुशासनप्रियता और दूरदृष्टि सदैव स्मरणीय रहेगी। विश्वविद्यालय में शनिवार को शोकसभा कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह, कुलसचिव केशलाल, परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह समेत परिसर के समस्त शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


Author: fastblitz24



