जौनपुर। थाना बक्शा क्षेत्र में स्थ्ति बाजार में एक पुलिस कर्मी द्वारा महिला से अश्लील हरकत करने की घटना को पुलिस ने दो महीने पुराना बताया है। सोमवार के दिन सोशल मीडिया पर एक यूजर ने पुलिस कर्मी द्वारा महिला के साथ अश्लील हरकत करने की विडियों डालते हुए कार्यवाही की मांग कर रहा था। यूजर ने विडियों पोस्ट करते हुए लिखा कि दरोगा साहब की बेशर्म हरकत अपनी आखों से देखिए और इसे अधिक से अधिक शेयर कीजिए। हालांकि इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इस विडियों को जुलाई माह का विडियों बताया और कहा कि इस मामले में कार्यवाही हो चुकी है, यह मामला पुराना है।

Author: fastblitz24



