जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ दबंग युवकों ने युवक की जमकर पीटाई की है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है। वायरल विडियों में देखा जा सकता है कि मंगलवार के दिन क्षेत्र के एक गांव में कुछ अज्ञात दबंगों ने युवक को पकड़ लिया और उसके बाद उसे खेत में लेकर चलें गयें। खेत में पहुंचने के बाद करीब 6 से 7 की संख्या में रहे दबंगो ने पहले युवक को थप्पड़ जड़ा उसके बाद उससे पैर पकड़ कर माफी भी मंगवाई। घटना की विडियो वायरल होते ही आईजी रेंज वाराणसी ने पुलिस को उन अज्ञात दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करने का आदेश दे दिया है। हालाकिं इस वायरल विडियों में गांव का नाम नहीं दिया गया है। अब पुलिस जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि आंखिर युवक को पीटने का कारण क्या था। फिल्हाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Author: fastblitz24



