जौनपुर। थाना शाहगंज क्षेत्र में दुर्गा पूजा शोभायात्रा के दौरान पुलिस और युवकों के बीच झड़प होने की विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें हस्तक्षेप करने पर भाजपा नेता और पुलिस के बीच बहस हो गई। इसी बीच पुलिस ने भाजपा नेता ईशान राम जायसवाल को हिरासत में लेकर रात भर थाने में रखने के बाद रविवार की सुबह मुचलके पर रिहा कर दिया। सोशल मीडिया पोस्ट से शुरू हुआ यह मामला अब नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने इस मामले को हल्की कहासुनी बताया है। हालांकि वायरल विडियो में पुलिस लाठी भाजती हुई नजर आ रही है।

Author: fastblitz24



