Fastblitz 24

EC ने बिहार चुनाव की घोषणा की

बिहार चुनाव. (Bihar Election Dates) की तारीखों का ऐलान हो गया है. 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी और 14 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार सहित तीनों चुनाव आयुक्त 4-5 अक्टूबर को बिहार के दौरे पर थे. वहां उनके चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर दिल्ली लौटने के बाद 6 अक्टूबर को चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया.

चुनाव की घोषणा से पहले बिहार में नई मतदाना सूची (SIR) को लेकर खूब विवाद हुआ. CEC ज्ञानेश कुमार ने साफ किया कि अगर अभी भी किसी का नाम मतदाता सूची से छूट गया है तो वो आवेदन कर सकता है. उन्होंने कहा कि नामांकन से पहले मतदाता सूची में शामिल होने का आवेदन किया जा सकता है. इसके अलावा मुख्य चुनाव आयुक्त ने इस बात को भी दोहराया कि डाक मतपत्रों की गिनती को अंतिम दो चरणों की मतगणना से पहले पूरा करना अनिवार्य होगा.

बिहार के अलावा 7 अन्य राज्यों की 8 विधानसभाओं के लिए उपचुनावों की भी घोषणा की गई है. जम्मू-कश्मीर के नागरोटा और बड़गाम, राजस्थान की अंता, झारखंड की घाटशिला (ST), तेलंगाना की जुबली हिल्स, पंजाब की तरन तारन, मिजोरम की डंपा (ST) और ओडिशा की नुआपाड़ा विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को वोटिंग होगी. इनके नतीजे भी 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

बिहार में 2020 के विधानसभा चुनाव में तीन चरणों में मतदान हुआ था. 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है. सूत्रों के हवाले से आई खबर के मुताबिक बिहार दौरे में राजनीतिक दलों ने चर्चा के दौरान मतदान के चरणों की संख्या कम करने अपील की थी. सूत्रों के मुताबिक राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठक में सत्तारूढ़ एनडीए ने एक ही चरण में मतदान कराने की मांग की थी. जबकि विपक्ष ने दो चरणों में चुनाव की मांग की. दोनों पक्षों ने ज़ोर देकर कहा कि चुनाव 25 अक्टूबर से शुरू होने वाले छठ पर्व के तुरंत बाद कराए जाएं.

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love