जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रविवार देर रात आग लग गई. इसके बाद ट्रॉमा सेंटर के ICU वार्ड से आग की लपटें उठने लगीं. हादसे में अब तक सात मरीजों की मौत की खबर है. आग लगने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. भगदड़ से अस्पताल के बाहर एक और मरीज की भी मौत हो गई. फिलहाल आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. सीएम भजनलाल शर्मा के आदेश पर घटना की जांच के लिए कमेटी बनाने की घोषणा की गई है.

जानकारी के अनुसार रविवार रात तकरीबन 11 बजकर 10 मिनट पर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के दूसरे फ्लोर पर स्थित न्यूरो वार्ड के स्टोर से धुआं निकलना शुरू हुआ था. कुछ मरीजों ने बताया कि धुआं इतनी तेजी से फैला कि अफरा-तफरी मच गई. अचानक लगी आग से मरीजों के रिश्तेदार उन्हें लेकर बाहर की ओर भागे. अस्पताल के कर्मचारियों ने कई मरीजों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया. फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटों की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया.


आजतक से जुड़े शरत कुमार ने बताया के मुताबिक सवाई मान सिंह के ट्रामा सेंटर में हादसे के वक्त 210 मरीज थे. यहां के चार ICU में 40 मरीज थे. रात के समय एक ICU में एक ही स्टाफ रहता है और वो भी भाग गया, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी अनुराग धाकड़ ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में बताया,
Author: fastblitz24



