जौनपुर। सरायख्वाजा पुलिस टीम ने दस लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक को गिरफ्तार करने का दावा किया है। थाना सरायख्वाजा उप निरीक्षक मय पुलिस की टीम सोमवार के दिन हडही नहर के पास से संजय बिन्द पुत्र सिगारे बिन्द उम्र 25 वर्ष ग्राम हडही थाना सरायख्वाजा निवासी को दस लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत कर बाकि कार्यवाही में जुट गई है।

Author: fastblitz24



