जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग पर रोडवेज बस चालक की गंभीर लापरवाही से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया है। बस चालक ने बंद हो रही रेलवे क्रासिंग के बीच में बस फंसा दी, जिससे सामने से आ रही माल गाड़ी के चालक को ट्रेन रोकनी पड़ी। बस और मालगाड़ी के बीच करीब 10 मिनट तक रेल यातायात बाधित रहा। समय पर ट्रेन रोकने की वजह से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। बस चालक की लापरवाही पर ग्रामीण और अन्य यात्री परेशान रहें।

स्थानीय रेलवे और पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस चालक को समझाया गया और यातायात जल्द बहाल कर दिया गया। अधिकारियों ने भविष्य में इस तरह की लापरवाही से बचने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। यह घटना इस बात की चेतावनी है कि रेलवे क्रॉसिंग पर ड्राइवरों की सतर्कता ही बड़ा हादसा रोक सकती है। समय पर ट्रेन रोकने वाले मालगाड़ी चालक की तत्परता सराहनीय है।


Author: fastblitz24



