जौनपुर. बरसठी थाना क्षेत्र के निगोह गांव निवासी अधिवक्ता राहुल कुमार सरोज को एक मुकदमे की पैरवी करना महंगा पड़ गया। आरोपी पक्ष के व्यक्ति ने फोन पर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित अधिवक्ता ने थाने में तहरीर देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अधिवक्ता राहुल कुमार सरोज पुत्र रवीन्द्र कुमार सरोज, निवासी निगोह थाना बरसठी ने बताया कि वह सिविल कोर्ट जौनपुर में जूनियर अधिवक्ता के रूप में प्रैक्टिस करते हैं। हाल ही में वे राजेश कुमार यादव बनाम रामबहादुर यादव मामले में वादी पक्ष की ओर से पैरवी कर रहे हैं। इसी बात से नाराज होकर आरोपी रामबहादुर यादव उर्फ नोटे पुत्र रमाशंकर यादव निवासी निगोह ने 4 अक्टूबर 2025 की शाम लगभग 4:25 बजे अपने मोबाइल नंबर 7307968798 से अधिवक्ता राहुल सरोज के मोबाइल नंबर 9935351896 पर फोन कर गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।


अधिवक्ता के अनुसार, फोन पर आरोपी ने कहा — तुम राजेश कुमार यादव के मुकदमे की पैरवी कर रहे हो, इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा।
साथ ही जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित किया और धमकाया। अधिवक्ता ने बताया कि आरोपी लगातार उनका पीछा कर रहा है और किसी भी समय जानलेवा हमला कर सकता है। उन्होंने थानाध्यक्ष बरसठी को प्रार्थना पत्र देकर तत्काल सुरक्षा उपलब्ध कराने और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
थाना प्रभारी बरसठी ने बताया कि अधिवक्ता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 115(2), 352, 351(3) भा.दं.सं. के साथ एससी-एसटी एक्ट की संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Author: fastblitz24



