Fastblitz 24

बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने की पुलिस कर्मियों व राजस्व कर्मी के साथ गुंडागर्दी..

 

जौनपुर। बदलापुर क्षेत्र में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष की पुलिस के साथ गुंडागर्दी करने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मंडल अध्यक्ष पर आरोप है कि उन्होंने पुलिस की वाहन में सवार राजस्व कर्मी को भद्दी.भद्दी गालियां देते हुए खींचते हुए मारने की कोशिश की जिससे वहां बैठी महिला कांस्टेबल भी बीेजपी मंडल अध्यक्ष की दबंगई देख कर गई। मंडल अध्यक्ष ने महिला कांस्टेबल को आंख दिखाते हुए पुलिस वाहन की ओ गुस्से में बढे थें। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक गांव में पैमाइस के बाद पुलिस गाड़ी मे बैठ कर राजस्वकर्मी वापस जा रहें थें। तभी दबंग बीजेपी नेता ने पुलिस की वाहन के पास अपनी बाइक खड़ा कर गंुडागर्दी पर उतारू हो गयें। बीजेपी के बदलापुर मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार ऊर्फ शनी शुक्ला ने राजस्वकर्मी को भद्दी.भद्दी गालियां दी फिर मारने की धमकी देने लगा। ममला संज्ञान में आते ही एसपी द्वारा क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक को बीजेपी मंडल अध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love