जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के सई नदी स्थित बरगुदर पुल के नीचे एक दिन का नवजात शिशु मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुबह टहलने गए ग्रामीणों ने जब बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो पास जाकर देखा एक झोले में लिपटा नवजात शिशु पड़ा हुआ था। बच्च के मिलने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित निकालकर स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। हालांकि अभी पता नहीं चल सका है कि बच्चा किसका है। इस तरह मासूम बच्चे का मिलना उस मां बाप की याद दिलाता है जिन्होंने निर्दयी तरह से अपने ही खून को अंजान जगह पर छोड़ दिया। दुनियां में कई एैसे लोग हैं जो औलाद पाने के लिए तरसते हैं, तो कई एैसे लोग भी हैं जिन्हें पास में औलाद होकर भी उसकी कद्र नहीं होती।

Author: fastblitz24



