जौनपुर। सरायख्वाजा पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से पचास हजार रूपये के कीमत की गुमशुदा दो मोबाईल को बरामद कर मोबाइल स्वामी को वापस लौटाया है। थाना सरायख्वाजा को सरायख्वाजा क्षेत्र में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें आवेदकों ने अपने मोबाइल फोन के गुम हो जाने की सूचना दी थी। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर मोबाइल की बरामदगी के लिए पुलिस ने कार्रवाई प्रारम्भ की। सीईआईआर पोर्टल प्रणाली के माध्यम से ऑपरेटर दीपक, कांस्टेबल अचल व महिला कांस्टेबल रोहिणी द्वारा निरंतर तकनीकी प्रयास किया गया। संबंधित मोबाइल के प्डम्प् नंबर को ट्रैक करते हुए और अन्य तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से मोबाइल को सफलतापूर्वक बरामद कर लिया। पुलिस द्वारा दोनों आवेदकों को उनका मोबाइल सुपुर्द किया गया।

Author: fastblitz24



