Fastblitz 24

बरेली बवाल के दिन रजा और आजम विदेश में थे, बोले परिजन

 

बरेली। 26 सितंबर को बरेली में जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़की थी। इसमें आरोपी बनाए गए कई लोगों के परिजन पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं। उनका दावा है कि 26 सितंबर को हिंसा वाले दिन मोहम्मद रजा मूरी दुबई में था और एक दूसरा मोहम्मद आजम बगदाद में था। उसके बाद भी दोनों को हिंसा में शामिल होने का शक जताकर पुलिस यहां जांच कर रही है। हालांकि बरेली पुलिस कह चुकी है कि किसी बेगुनाह के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी। पुलिस ने कहा कि परिजन अगर सबूत सौंपते हैं तो जांच होगी। बरेली शहर के मोहल्ला सूफी टोला के मोहम्मद रजा नूरी ट्रैवल एजेंट हैं। किराना की दुकान करने वाले उनके पिता अब्दुल कय्यूम का दावा है कि बेटा हिंसा वाले दिन बरेली में नहीं था। 25 सितंबर को दुबई चला गया था। दावा है कि दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल नंबर तीन से फ्लाइट नंबर 9466 से 25 सितंबर की शाम उड़ान भरकर दुबई ;शारजाह एयरपोर्ट पर 25 की ही रात साढ़े 8 बजे पहुंच गया था। पैसेंजर चार्ट की लिस्ट में भी मोहम्मद रजा नूरी का नाम दूसरे नंबर पर दर्ज है। बेटा 25 सितंबर की सुबह ही दिल्ली चला गया थाए क्योंकि बरेली से दिल्ली जाने में कई घंटे लगते हैं। बवाल बेटे के जाने के अगले दिन 26 सितंबर को हुआ।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love