Fastblitz 24

2 करोड़ 25 लाख 55 हजार की लागत से बनने वाला रोडवेज डिपो अब तक अधूरा

 

जौनपुर। शाहगंज रोडवेज डिपो का हाल बेहाल देखा जा रहा है। दो करोड़ 25 लाख की लागत के बावजूद असुविधा देखने को मिल रही है। 2 करोड़ 25 लाख 55 हजार की लागत से बनने वाला शाहगंज रोडवेज डिपो अभी तक अधूरा है। परिसर में भारी कीचड़, शौचालय और पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे यात्रियों और कर्मचारियों दोनों की समस्या बढ़ गई है। बस चालक और परिचालक कीचड़ से होकर बसें खड़ा करने को मजबूर हैं।

निर्माण की समयसीमा जून 2025 समाप्त होने के बावजूद ठेकेदार और निर्माण फर्म उदासीन हैं। एआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा कि समस्या की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी गई है और कार्यदाई संस्था को वार्निंग नोटिस जारी किया गया है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love