Fastblitz 24

तालिबान के सुरक्षाकर्मी ने भारतीय का पासपोर्ट तक देखने से किया इंकार, कहा बेफिक्र होकर घुमें

 

भारत और अफगानिस्तान के संबंंध दशकों पुराने हैं। खासतौर से दोनों ओर के लोगों के बीच भारत की आजादी के काफी पहले से सद्भाव का रिश्ता रहा है। भारत में अफगानिस्तान के लोग काफी संख्या में शरण लिए हुए हैं तो अफगानी लोग भी अपनी जमीन पर भारतीयों को देखकर खुश होते हैं। अफगानिस्तान के लोग भारतीयों को किस इज्जत और सम्मान से देखते हैं। इसकी बानगी सामने आई है। अफगान तालिबान के एक सुरक्षाकर्मी ने भारतीय पर्यटक का पासपोर्ट तक देखने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि आप इंडिया से आए हैं तो बेफिक्र घूमिए।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो एक भारतीय पर्यटक की है, जो बाइक पर अफगानिस्तान में घूम रहे हैं। अफगानिस्तान में काबुल की तरफ एंट्री करते हुए एक चैकपोस्ट पर उनको रोक लिया जाता है। यहां तैनात सुरक्षाकर्मी बाइकसवार से पासपोर्ट जरूरी दस्तावेज मांगता है और पूछता है कि आप कहां जा रहे हैं।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love