Fastblitz 24

जेल से छूटकर आए हिस्ट्रीशीटर ने पड़ोसी को मारी गोली

 

जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब कुख्यात अपराधी करन चौहान ने अपने ही पड़ोसी पर पुरानी रंजिश के चलते गोली चला दी। घायल पड़ोसी को तत्काल स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गयाए जहां उसका इलाज जारी है। घटना गुरूवार दिन के करीब 1 बजे की बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि करन चौहान हाल ही में जेल से छूटकर आया था और क्षेत्र में अपना दबदबा कायम रखने के लिए इस तरह की अपराधी हरकतें कर रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। सूत्रों के अनुसार आरोपी करन चौहान पर पहले से भी कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इलाके में कड़ी निगरानी शुरू कर दी है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love