जौनपुर। रामपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर के अंतर्गत बासुपुर उप.प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एएनएम अनुराधा भारद्वाज पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। हरिहरपुर गांव निवासी अजित यादव ने आरोप लगाया है कि डिलीवरी के बाद उनकी पत्नी को जननी सुरक्षा योजना का लाभ दिलाने और बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के नाम पर एएनएम ने एक हजार रुपये की अवैध वसूली की मांग की।

अजित यादव के अनुसार उन्होंने आर्थिक असमर्थता के कारण पैसे देने से मना कर दिया, जिसके बाद न तो बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र मिला और न ही किसी सरकारी योजना का लाभ। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।


प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रभात यादव ने कहा कि मामला संज्ञान में आ गया है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दोनों पक्षों को बुलाया गया है, जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि एएनएम की ओर से भी कुछ आरोप लगाए गए हैं, उनका कहना है कि पीड़ित परिवार बच्चे का जन्म समय बदलकर प्रमाणपत्र बनवाना चाहता था और योजना के लाभ के लिए दूसरे बच्चे को पहला दिखाने की कोशिश कर रहा था। पीड़ित ने निष्पक्ष जांच और दोषी कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, साथ ही चेतावनी दी है कि यदि न्याय नहीं मिला तो वे उच्च अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत करेंगे।
Author: fastblitz24



