Fastblitz 24

दीक्षांत समारोह के चलते जल्दबाजी में बनवाई गई सड़क एक हफ्ते में धसी..

 

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर में दीक्षांत समारोह के चलते एक हफ्ते पहले जल्दबाजी में बनवाई गई सड़क कई जगह धंस गई है। सड़क धंसने से विद्यार्थियों के अलावा शिक्षकों और बाहरी लोगों को भी आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी सड़क के आसपास हॉस्टल होने के कारण दिक्कतें बढ़ गई हैं।

विश्वविद्यालय परिसर स्थित उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग संस्थान के बगल की सड़क एक सप्ताह पहले बनाई गई थी। इंजीनियरिंग संस्थान के सामने 20 मीटर के अंतराल पर सड़क दो जगह धंस गई है। सड़क धंसने के कारण परिसर में आने.जाने वाले विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाहन से आवाजाही करने वाले लोग भी सावधानी से आवागमन कर रहे हैं। विश्वकर्मा छात्रावास में रहने वाले छात्रों का इसी रास्ते से आना.जाना लगा रहता है। सड़क की मरम्मत होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love