Fastblitz 24

बेटी की तलाश में निकले पिता की हार्ट अटैक से मौत, अज्ञात पर घर से बेटी को भगा ले जाने का आरोप

 

जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह अपनी बेटी की तलाश में निकले थें जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति शादी का झांसा देकर घर से अपने साथ भगाकर ले गया है। मृतक व्यक्ति अपने परिवार के साथ फैजाबाद रोड स्थित एक कॉलोनी में रहते हैं। बीते 4 अक्तूबर को एक अज्ञात युवक उनकी 19 वर्षीय बेटी को शादी का झांसा देकर भगा ले गया। युवती घर नहीं लौटी तो पिता उसकी तलाश में निकल पड़े। युवती की तलाश करते हुए पिता स्थानीय रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां भी उन्हें कोई सुराग नहीं मिला। इस बीच उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया और स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर गिर पड़े। यात्रियों की सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन उन्हें लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर अंतिम संस्कार कर दिया। पिता की मौत के बाद भी जब युवती घर नहीं लौटी तो युवती के भाई ने कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामला संज्ञान में है। अपहरण से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। युवती की तलाश की जा रही है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love