जौनपुर। मुगराबादशाहपुर की पुलिस टीम ने साईबर फ्राड के दो लाख नब्बे हजसा .रुपये पीडित के खाते में वापस कराने का दावा किया है। अपने रूपये पाने के बाद पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस टीम का अभार जताया है। पुलिस जानकारी के अनुसार 8 जुलाई को साईबर फ्राड से पीडित रमाकान्त प्रजापति पुत्र श्री प्रह्लाद प्रजापति निवासी सतहरिया थाना मुगराबादशाहपुर के नंबर पर एक फ्राड की काल आई थी। जिसके कारण पीडित के साथ तीन लाख रुपये का फ्राड हो गया था। जिसकी सूचना पीडित रमाकान्त ने थाने पर दी। इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पीड़ित के पैसे उसके खाते में वापस कराया।

Author: fastblitz24



