जौनपुर। मिशन शक्ति अभियान के तहत मड़ियाहूं तहसील में एक अनूठी पहल की गई। मड़ियाहूं पीजी कॉलेज की बीए अंतिम वर्ष की छात्रा अर्पिता तिवारी ने एक दिन के लिए तहसीलदार का कार्यभार संभाला।

इस मौके पर तहसीलदार राकेश कुमार और नायब तहसीलदार संदीप सिंह ने अर्पिता का स्वागत किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद अर्पिता ने राजस्व निरीक्षकों की बैठक ली और उन्हें एग्री स्टेक खसरा सत्यापन के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आम लोगों की समस्याएं भी सुनीं।


अर्पिता ने कहा कि तहसीलदार की कुर्सी पर बैठना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने सरकार की इस पहल को सराहनीय बताया और कहा कि ऐसे प्रयास महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें प्रशासनिक अनुभव देने में मील का पत्थर साबित होंगे।
Author: fastblitz24



