जौनपुर। जिले के पवांरा थाना क्षेत्र के पवांरा गौतम बस्ती में एक दबंग युवक की खुलेआम दबंगई विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पवांरा बस्ती निवासी विजय कुमार पीड़ित की जमीन पर खड़ा होकर शराब के नशे में खुलेआम वहां मौजूद महिलाओं से अभ्रदता करते हुए मारने पिटने का प्रयास कर रहा है। दबंग पर आरोप है कि वह मुकदमा दर्ज होने के बाद भी एक निमार्ण हो रहे मकान का खड़न्जा उखाड़ रहा था, मना करने पर शराब के नशे में मारपीट करने के लिए हो उतावला हो गया।

Author: fastblitz24



