Fastblitz 24

बुलेट बेचने के नाम पर युवक से ठगी

 

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र में बुलेट मोटरसाइकिल बेचने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के खटहरा गांव निवासी मनीष कुमार यादव ने आरोप लगाया है कि उन्होंने 25 सितंबर को इजरी गांव निवासी अजय सिंह को एक पुरानी बुलेट खरीदने के लिए नब्बे हजार ऑनलाइन ट्रांसफर किया।

कई दिन बीत जाने के बाद न बाइक दी मिली और न ही पैसे मिले। मनीष कुमार का कहना है कि जब उन्होंने रुपये वापस मांगने की बात की तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love