Fastblitz 24

साल वर्षीय युग की मौत के बाद शनिवार के दिन बंद रहा बाजार का मेडिकल, लोग परेशान

 

जौनपुर। जिले के तेजी बाजार थाना क्षेत्र के हैदरपुर गांव में शिव पूजन यादव के 7 वर्षीय पुत्र युग की एक मेडिकल संचालक द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से गुरूवार के दिन मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने मेडिकल संचालक देवी प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अब एक नया मोड़ आया है। दरअसल, घटना के दिन मेडिकल संचालक के घर तोड़फोड़ और आगजनी होने की दहशत से शनिवार के दिन बंाजार में मेडिकल के अन्य संचालकों ने दुकान नहीं खोली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में सात साल के युग यादव की मौत के बाद हुई तोड़फोड़ के डर से मेडिकल संचालकों ने अपनी दुकान बंद रखा। दवा न मिलने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाजार में करीब एक दर्जन मेडिकल स्टोर हैं जो शनिवार के दिन बंद पायें गयें। अचानक जब स्थानिय लोगों को दवा लेने की अव्श्यकता पड़ी तो वह बाजार गयें, उन्होंने जाते ही देखा कि सारे मेडिकल स्टोर बंद हैं। 9 अक्टूबर की सुबह 8 बजे शिवपुजन पुत्र स्व लालजी यादव ग्राम हैदरपुर निवासी अपने 7 वर्षीय मासूम बच्चे का दवा इलाज कराने के लिए डॉ भोला सिंह उर्फ अजय हैदरपुर निवासी के पास ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर भोला सिंह ने अपने मोबाइल से मेडिकल संचालक देवी गुप्ता बात चीत की उसके बाद इलाज के लिए देवी प्रसाद गुप्ता को भेज दिया।

परिजन मासूम को वही मेडिकल पर ले गयें, जहां देवी प्रसाद गुप्ता ने सात साल के बच्चे को इन्जेक्शन लगाया गया। इनजेक्शन लगाने के बाद जब परिजन बच्चे को लेकर घर पर पहुंचे तो सात साल के युग की तबियत अधिक खराब हो गई। आनन फानन में घबराये परिजन उसे लेकर बेहतर इलाज कराने के लिए अस्पताल ले जा रहें थें कि उसकी मौत हो गई। परिजनों ने गुरूवार की रात मेडिकल पर और देवी प्रसाद के घर पर तोड़फोड भी की, जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया। शनिवार के दिन हुई मेडिकल बंदी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love