जौनपुर। जिले में साइबर थाने के निर्माण के लिए राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चन्द्र यादव ने पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में भूमि पूजन के कार्यक्रम में पहुंच कर भूमि पूजन किया है।

शनिवार के दिन जिले के साइबर थाना के निर्माण के लिए पुलिस ने भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे गिरीश चन्द्र यादव पहुंचें और भूमि पूजन कर साइबर थाने के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया गया। राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण व त्वरित कार्रवाई के लिए प्रत्येक जिले में आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से सुसज्जित साइबर थाना स्थापित किया जा रहा है। इससे साइबर अपराधों की रोकथाम एवं पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिलने में सहूलियत होगी।


इस कार्यक्रम के दौरान जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया गया कि साइबर थाने के निर्माण से जिले में बढ़ते ऑनलाइन धोखाधड़ी, बैंकिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया अपराध आदि पर प्रभावी निगरानी रखी जा सकेगी तथा विशेषज्ञ तकनीकी टीमों द्वारा त्वरित जांच सुनिश्चित की जाएगी। यह साइबर थाना अत्याधुनिक संसाधनों एवं प्रशिक्षित कर्मियों से सुसज्जित होगा, जो तकनीक आधारित अपराधों से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
Author: fastblitz24



