Fastblitz 24

जमीन के मामले में महिला ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

 

जौनपुर। पचहटीया लाईन बाजार निवासी किशुना देवी उर्फ कृष्णा देवी ने जिलाधिकारी जौनपुर को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके पति शिवउजागीर पुत्र फेरारीए जो दर्ज खातेदार हैंए मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और बीते कुछ महीनों से शराब का अत्यधिक सेवन कर रहे हैं। इसी स्थिति का लाभ उठाते हुए गांव का एक दबंग व्यक्ति उनकी जमीन अपने नाम कराने की साजिश रच रहा है। प्रार्थिनी ने अपने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि उसका पति वर्तमान में लगभग 65 वर्ष का है और विगत कुछ समय से मानसिक रूप से असंतुलित रहता है। इस बीच गांव के ही रतन चौहान द्वारा लगातार उसके पति को शराब पिलाई जा रही है।

आरोप है कि रतन चौहान ने खुले तौर पर कहा है कि वह शिवउजागीर के नाम की जमीन अपने नाम बैनामा करा लेगा। महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि उक्त व्यक्ति द्वारा उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है तथा गाली.गलौज की जा रही है। प्रार्थिनी को आशंका है कि दबाव और नशे की हालत में उसके पति से किसी भी समय विक्रय विलेख रजिस्ट्री कराई जा सकती है।

महिला ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि यदि किसी भी परिस्थिति में उसके पति को विक्रय विलेख निष्पादन हेतु ले जाया जाता हैए तो पहले उनका मानसिक परीक्षण किसी सरकारी चिकित्सक से कराया जाए। साथ ही, दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love