जौनपुर। जिले के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के गुलौली गांव निवासी 38 वर्षीय सुचिता देवी पत्नी श्रीकांत गौतम शुक्रवार सुबह 10 बजे घर के अंदर ड्रम में रखा गेहूं निकालने गई थी। इसी दौरान बगल में बैठे सर्प ने उसे काट लिया। महिला वही अचेत हो गई। परिजन आनन फानन में स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर ले गए। हालत में सुधार न होने के कारण जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Author: fastblitz24



