Fastblitz 24

खुद को गोली मारने वाले युवक की उपचार के दौरान मौत

 

जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के अगरौरा गांव में गोली लगे युवक की मौत का मामला पुलिस ने साफ कर दिया है। शुक्रवार रात्रि लगभग 10 बजे उक्त गांव निवासी सुनील कुमार पाठक के 22 वर्षी पुत्र कनिष्क कुमार पाठक को गोली लगी थी। परिजन और समर्थकों द्वारा देर रात्रि लगभग 11 बजे जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी ट्रामा सेंटर में देर रात उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष बक्शा लक्ष्मण विक्रम सिंह हरकत में आ गए और उन्होंने मामले को साफ कर दिया है। पुलिस के अनुसार युवक ने अपने आप को खुद गोली मार लिया था। गोली मारने के पूर्व उसने सुसाइड नोट भी लिखा था जिसमें उसने अपनी माता से क्षमा मांगते हुए जिम्मेदार स्वयम हूं इसका जिम्मेदार किसी अन्य को ना ठहराया जाए। अब पुलिस इस जांच में जुटी हुई है कि जिस असलहे से युवक ने गोली मारकर आत्महत्या किया है वह असला कहां से और कैसे उसको मिला यह अपने में एक बड़ा सवालिया निशान बना हुआ है। दूसरी तरफ मृतक के शव के विच्छेदन की कार्रवाई ट्रामा सेंटर में की जा रही है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love