जौनपुर। जिले के शाहगंज में प्रतिष्ठित होटल शाहगंज पैलेस में लायंस क्लब शाहगंज स्टार, लियो क्लब शाहगंज यंग स्टार एवं लायंस क्लब शाहगंज खुशबू का संयुक्त शपथ ग्रहण समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम जे एफ लायन डॉ अर्पण धर दुबे उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में गेट एरिया लीडर पी एम जे एफ लायन क्षितिज शर्मा, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रथम एम जे एफ लायन उदय चंदानी, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय पी एम जे एफ लायन उमेश चंद्र कक्कड़, तथा उप कृषि निदेशक श्री हिमांशु पांडे सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम का संचालन और मार्गदर्शन पूर्व अध्यक्षध्जोन चेयरपर्सन एम जे एफ लायन मनीष अग्रहरी ने किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष लायन प्रवीण श्रीवास्तव, कार्यक्रम संयोजक लायन मनोज जायसवाल एवं लायन पवन साहू की सक्रिय भूमिका रही। उत्त अवसर पर जौनपुर प्रेस क्लब शाहगंज के अध्यक्ष चंदन कुमार जायसवाल सहित सभी पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियोंए पत्रकारों और सम्मानित नागरिकों की उपस्थिति ने समारोह को विशेष बना दिया।


इस अवसर पर लायंस क्लब शाहगंज स्टार के अध्यक्ष लायन अरुण पांडेय, सचिव रविकांत जायसवाल, सह सचिव लायन मनोज पाण्डेय, कोषाध्यक्ष लायन अनिमेष अग्रहरी, सह कोषाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, लियो क्लब शाहगंज यंग स्टार के अध्यक्ष लियो शुभम गुप्त, सचिव लियो कार्तिक अग्रहरी, कोषाध्यक्ष लियो दीपक अग्रहरी, तथा लायंस क्लब शाहगंज खुशबू की अध्यक्ष लायन खुशबू जायसवाल, सचिव लायन आराधना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन नेहा गुप्ता सहित सभी नए पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण कर समाजसेवा के प्रति समर्पण का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम की सफलता पर सभी पदाधिकारियों, सदस्यों एवं अतिथियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।
Author: fastblitz24



