Fastblitz 24

बूम की तकनीकी खराबी के कारण करीब डेढ़ घंटे बाधित आवागमन

 

जौनपुर। स्थानीय रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार को बूम की तकनीकी खराबी के कारण करीब डेढ़ घंटे तक आवागमन बाधित रहा। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जफराबाद रेलवे क्रॉसिंग से रोजाना हजारों लोग गुजरते हैं। यहां से सैकड़ों ट्रक और बसें भी प्रतिदिन आवागमन करती हैं। पिछले चार.पांच दिनों से क्रॉसिंग के एक बूम में तकनीकी समस्या आ रही थी। क्रॉसिंग बंद करने के बाद जब गेटमैन बूम उठाने के लिए बटन दबाता था, तो एक बूम खुल जाता था जबकि दूसरा नीचे ही रह जाता था, जिसे मैनुअल तरीके से उठाना पड़ता था।

रविवार को उसी खराब बूम की मरम्मत के लिए रेलवे कर्मचारियों ने क्रॉसिंग को करीब डेढ़ घंटे तक बंद रखा। इस दौरान छोटे वाहन और बाइक सवार पास की पश्चिमी क्रॉसिंग से निकलते रहे, लेकिन ट्रक और बसों की लंबी लाइन लगी रही।

स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि खराब बूम के कारण रोजाना दिक्कत आ रही थी, जिसे रविवार को ठीक कराया गया। उन्होंने कहा कि रविवार होने की वजह से वाहनों का दबाव सामान्य दिनों की तुलना में कम रहा है जिससे बड़ा जाम नहीं लग सका। मरम्मत के बाद क्रॉसिंग को पुनः चालू कर दिया गया है और अब ट्रेनों एवं वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से जारी है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love