Fastblitz 24

महाराणा प्रताप की 21 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित करने का हुआ सर्वसम्मत निर्णय

 

जौनपुर। बरसठी क्षेत्र के ग्राम सभा बनकट, मौजा डीह, पोस्ट कारो, थाना बरसठी में रविवार को ग्रामवासियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। इस बैठक में गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। सर्वसम्मति से यह ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित किया गया कि मां दुर्गा मंदिर के ठीक सामने लगभग 50 मीटर की दूरी पर राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रतीक, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 21 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

बैठक में निर्णय लिया गया कि इस प्रतिमा की स्थापना ग्रामवासियों के आर्थिक सहयोग से की जाएगी। सभी उपस्थित लोगों ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए हस्ताक्षर भी किए, जिससे यह तय हुआ कि यह पहल पूरी तरह जनता के सहयोग और उत्साह से साकार होगी। ग्रामवासियों की उपस्थिति में शिलान्यास समारोह भी संपन्न हुआ, जिसमें उपस्थित ग्रामीणों ने जयघोष कर राष्ट्र गौरव और लोकएकता का संदेश दिया।

ग्राम सभा ने यह भी निर्णय लिया कि इस प्रस्ताव से संबंधित समस्त सूचना आगामी दो दिनों के भीतर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी जौनपुर, तथा उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं को औपचारिक रूप से भेजी जाएगी, ताकि प्रशासनिक अनुमति और सहयोग प्राप्त किया जा सके। ग्राम वासियों का कहना है कि यह प्रतिमा न केवल गांव की पहचान बनेगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को महाराणा प्रताप के साहस, त्याग और राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा भी देगी। स्थानीय युवाओं और बुजुर्गों ने इसे श्गांव के गौरव और स्वाभिमान की प्रतीक परियोजना बताया। गांव में इस निर्णय से हर्ष और उत्साह का माहौल है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love