Fastblitz 24

अनियंत्रित आर्टिका कार ने बेकाबू होकर कई लोगों को रौंदा

 

जौनपुर। नगर के दिलावरपुर मोहल्ले में जलालपुर तिराहे के पास आज दोपहर एक अनियंत्रित आर्टिका कार ने बेकाबू होकर कई लोगों को रौंद दिया। हादसे में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जौनपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही आर्टिका कार ने दिलावरपुर रेलवे फाटक के पास सड़क किनारे केले बेच रहे ठेला विक्रेता को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद कार ने नियंत्रण खोते हुए कई अन्य लोगों को भी अपनी चपेट में ले लिया और जलालपुर तिराहे पर जाकर रुक गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार चालक को पकड़ लिया और वाहन को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं में भर्ती कराया गया हैए जहां डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तेज रफ्तार कार चालक की लापरवाही से कई घर उजड़ने से बच गयें।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love