जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में भरत मिलाप के अवसर पर जहां एक ओर भक्तों की भीड़ भगवान श्रीराम.भरत मिलन के दृश्य को देखने उमड़ी थी, वहीं दूसरी ओर मेला मैदान में हंगामे का नजारा देखने को मिला। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में दर्जनों युवक एक.दूसरे पर लात घुसे और मुक्कों से हमला करते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो थाना रामपुर क्षेत्र के नगर पंचायत रामपुर का है। मेले में अफरा.तफरी का माहौल बन गया और कुछ देर तक पूरा मेला रणभूमि में तब्दील हो गया।


Author: fastblitz24



