Fastblitz 24

गो तस्करों ने एक घर से भैंस की चोरी

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बंजारेपुर कस्बे में बृहस्पतिवार रात गो तस्करों ने दो भैंस चोरी करने का प्रयास किया। ग्रामीणों के जागने और शोर मचाने पर तस्कर एक भैंस छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, तस्करों ने सबसे पहले सदरे आलम के पुत्र अरबाज की एक भैंस को पिकअप वाहन में लादा। इसके बाद वे गौराबादशाहपुर थाना मोड़ पर पहुंचे। थाना मोड़ पर पिकअप खड़ा कर तस्कर रामदुलार राजभर की भैंस को वाहन में लादने लगे। इसी दौरान रामदुलार की पत्नी एक गाय के चिल्लाने की आवाज सुनकर जाग गईं। उन्होंने देखा कि कुछ लोग पिकअप पर भैंस लाद रहे हैं। उनके परिजनों को बुलाने और शोर मचाने पर गो तस्कर भैंस छोड़कर भाग निकले। इस संबंध में चौकी इंचार्ज रवि प्रकाश ने बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही चोरों का पर्दाफाश कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love