जौनपुर। शासन के आदेश को 318 दिन गुजर चुके हैं लेकिन जौनपुर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉण् शिव कुमार ने मेडिकल कॉलेज झांसी के प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण नहीं किया है। शासन ने अंतिम अवसर देते हुए 15 दिन में पद संभालने की चेतावनी दी है। कहा गया है कि समयावधि बीतने पर अभ्यर्थन निरस्त करने पर विचार होगा।

महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष में 15 नवंबर 2024 को आग लग गई थी। इसमें मौके पर ही 10 शिशुओं की मौत हो गई। बाद में उपचार के दौरान नौ ने दम तोड़ दिया था। इस पर शासन ने तत्कालीन कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉण् एनएस सेंगर को पद से हटाकर चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय ;डीजीएमईद्ध से संबद्ध कर दिया। 29 नवंबर 2024 को शासन ने जौनपुर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य को झांसी की जिम्मेदारी दी। आदेश के 11 माह बीतने के बाद भी उन्होंने पदभार ग्रहण नहीं किया। आदेश की अनदेखी पर अब शासन ने सख्त रुख अपनाते हुए 10 अक्तूबर को चेतावनी पत्र जारी किया है। पत्र में संयुक्त सचिव मनोज कुमार सिंह की ओर से कहा गया है कि पद संभालने के लिए 15 दिन का अंतिम अवसर दिया जा रहा है।


Author: fastblitz24



